पूर्व मंत्री मिथिलेश ने बाबा साहब की प्रतिमा का किया अनावरण

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने बाबा साहब की प्रतिमा का किया अनावरण

बंशीधर न्यूज

रंका : प्रखंड अंतर्गत सोनदाग पंचायत के हुरदाग गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनाई गई। इस दौरान पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का फीता काटकर अनावरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि हमें संत शिरोमणि गुरु रविदास के बताये मार्गों पर चलने की जरूरत है। हमें जात पात से ऊपर उठकर समाज को आगे बढ़ाने की जरूरत है। पूर्व मंत्री ने कहा कि हम सब एक हैं, हमारा खून एक है।

हमें आपस में मिलकर रहना चाहिये। छुआछूत को दूर हटाना चाहिये। आज संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जयंती के अवसर पर हम लोगों ने जो बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया है यह यहां के युवाओं की सोच का प्रतिफल है। युवाओं को भी बाबा साहब से प्रेरणा लेकर खुब पढ़ाई करना चाहिये।

 मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, आशीष गुप्ता, रोशन पाठक, इजहार अंसारी, रतन सिंह, मुखिया रीमा देवी, कुमारी रीना भारती, पूर्व मुखिया मालती देवी, किसमतिया देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।