जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी में चलाया जागरूकता कार्यक्रम

जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी में चलाया जागरूकता कार्यक्रम

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा की ओर से बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी के सभागार में 90 दिवसीय आउटरीच सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने दीप जलाकर की। इस दौरान यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने स्वागत गान, नृत्य के साथ गुरु मंत्र की प्रस्तुति दी। मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति बाबू दिनेश सिंह ने स्वागत भाषण के साथ विश्वविद्यालय की महता पर प्रकाश डालते हुये विभिन्न तरह के फैकल्टी के बारे में अवगत कराया।

मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा अध्यक्ष नलिन कुमार ने भारतीय संविधान के साथ प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं को कानून की मुख्य बिंदुओं की जानकारी देते हुये उनके द्वारा पूछे गये कई बिंदुओं पर सवाल का जवाब भी दिया। वहीं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार ने पोक्सो कानून एवं जुवेनाईल जस्टिस बोर्ड के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवनाथ त्रिपाठी ने बौद्धिक प्रॉपर्टी एवं मोटर वाहन अधिनियम पर प्रकाश डाला।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के सचिव रवि चौधरी ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण 1987 के गठन और नालसा स्कीम एवं झालसा के कार्य तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। जबकि एसडीजेएम मोनिका प्रसाद ने महिलाओं पर हो रहे हिंसा के बारे में जानकारी दी। सिविल जज जूनियर डिवीजन सह मजिस्ट्रेट अभिनव कुमार ने साईबर क्राईम, साईबर सुरक्षा पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

मौके पर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कुमार विपुल, एसीजेएम संगीता कुमारी, जुडिशल मजिस्ट्रेट वीणा कुमारी, अनुलिका कुमार, जुडिशल मजिस्ट्रेट सह रजिस्टार महेंद्र पंडित, पीएलवी कृष्णानंद दुबे, प्रमोद कुमार, दीनदयाल पाठक, भारत भूषण तिवारी सहित अध्यनरत छात्र-छात्राएं, यूनिवर्सिटी के कई डॉक्टर, कर्मचारी उपस्थित थे।