श्री बंशीधर मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की सभी आवश्यक तैयारी पूरी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्रीराधावंशीधर जी भक्तों को नये वस्त्र में देंगे दर्शन
शहर से लेकर गांव में उत्साह का महौल
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। श्री कृष्ण जन्मोत्सव की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य समारोह श्री बंशीधर मंदिर प्रांगण में होगा। श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर शहर में उत्साह का महौल है। सभी लोग श्री कृष्ण जन्मोत्सव को बेहतर तरीके से मनाने को लेकर तैयारी में जुटे हुये हैं। बंशीधर मंदिर को सजाने का काम अंतिम चरण में है।
वहीं शहर में तोरण द्वार बनाकर शहर को सजाया गया है जो श्रद्धालुओं के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। पूरे मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों को फूलों और इलेक्ट्रॉनिक लाईटों से भव्यता दी जा रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्रीराधावंशीधर जी को नूतन वस्त्र और फूल मालाओं से सजाया जायेगा। वहीं मंदिर में विशेष पूजन शुरू हो गयी है। यहां होने वाला श्री कृष्ण जन्मोत्सव मथुरा एव वृंदावन की तरह मनाई जाती है। इस बार श्रीराधावंशीधर जी भक्तों को नये वस्त्र में दर्शन देंगे।
यहां बताते चलें कि श्री बंशीधर नगरी में पिछले एक माह से तैयारी चल रही थी। वह अब पूरी हो गयी है। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य राजेश प्रताप देव और उनकी टीम के लोग तैयारी में दिन रात लगे हुये हैं। श्री बंशीधर मंदिर में पिछले एक सप्ताह से दो बजे दिन से शाम साढ़े छह बजे तक वृंदावन से पधारे पूज्य स्वामी श्री पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदांती जी महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा एवं रात्रि में रासलीला होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
वृंदावन से आये कथा वाचक ने श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय प्रवचन कर एवं रासलीला टीम ने शानदार प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मनमोह लिया है। पूरा शहर भक्ति के रस में डूब गया है। चारों तरफ राधे राधे की गुंज है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्री बंशीधर मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ साथ सीमावर्ती उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के अलावे झारखंड के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु आते हैं और बंशीधर जी का दर्शन पूजन कर मनवांछित फल की कामना करते हैं।
मंदिर के मुख्य ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस प्रशासन के लोग लगे हुये हैं। इसके अलावे ट्रस्ट के सदस्य को भी काम में लगाया जायेगा। उन्होंने बताया की ट्रस्ट के सदस्यों के बीच कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है।