योजनाओं एवं दैनिक कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर डीसी ने दिये आवश्यक निर्देश
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : मनरेगा कर्मी एवं पंचायत सचिव के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की परिस्थिति में योजनाओं का क्रियान्वयन में प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसके लिये डीसी शेखर जमुआर ने महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं। डीसी श्री जमुआर ने मनरेगा कर्मियों एवं पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर उनके जिम्मे के कार्य प्रखंड के अन्य कर्मियों व पदाधिकारियों को करने का निर्देश दिया।
ताकि विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं एवं आवश्यक दैनिक कार्यों के संचालन व पर्यवेक्षण सुचारू रूप से चल सके। डीसी ने कहा कि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यों का सम्पादन प्रखंड स्तर पर पदस्थापित विभाग के अन्य कर्मी, पदाधिकारी यथा- पीएमएवाई-जी के प्रखंड समन्वयक आदि से कराया जाय। इसके लिये ब्लॉक एडमिन के माध्यम से नया लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड बनाया जाय।
साथ ही निर्देशित किया गया कि नवसृजित लॉग इन से बीडीओ सह मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी स्वयं या अपने पर्यवेक्षण में दैनिक कार्यों का निष्पादन करायेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर मनरेगा, आवास एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन, भुगतान आदि का कार्य जनसेवक को प्रभार देते हुये करायेंगे। मनरेगा योजनाओं के तीनों चरणों के जियो टैगिंग का कार्य जनसेवक के द्वारा किया जायेगा।