गढ़वा के सत्यम ने लहराया परचम, मैक्स स्कॉलरशिप में देश भर में प्राप्त किया प्रथम स्थान

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : शहर के साई मुहल्ला निवासी राजेंद्र प्रसाद सिन्हा के पुत्र सत्यम सिन्हा ने जापान में शिक्षा प्राप्त करने के लिये मैक्स स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत सफलता प्राप्त की है। ज्ञात हो कि उपरोक्त योजना के लिये पूरे भारत से आठ विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। जिसमें सत्यम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है।
सत्यम सिन्हा के इस सफलता पर युवा समाजसेवी दौलत सोनी ने सत्यम को मां गढ़देवी की चित्र एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर श्री सोनी ने कहा कि मैं सत्यम की सफलता पर इनके माता-पिता को प्रणाम करता हूं एवं उच्च कोटि के संस्कार देने के लिये भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं।
मौके पर आशीष वैद्य, दीपक मिश्रा, रविरंजन मिश्र, अनीश सिंह, सन्नी शर्मा, गौतम सोनी, पवन सोनी, किशोर कुणाल, विक्की सोनी, अनिमेष सिंह, जावेद खान आदि लोग उपस्थित थे।