एआईएमआईएम से डॉ एमएन खान ने किया नामांकन

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी से डॉ एमएन खान ने गढ़वा-रंका विधानसभा से नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के बाद डॉ खान ने जनता की समस्याओं के समाधान का वादा करते हुये कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र की उपेक्षित जनता की आवाज बनना है।
उन्होंने अपने मुख्य मुद्दों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि वे बिना भेदभाव के हर समुदाय की समस्याओं को उठाएंगे और क्षेत्र के विकास के लिये प्रतिबद्ध हैं। नामांकन के दौरान काफी संख्या में एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।