प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत 23 अक्टूबर से पीठासीन पदाधिकारियों एवं अन्य मतदान पदाधिकारियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं। संबंधित पदाधिकारियों के लिये निर्धारित प्रशिक्षण तिथि में प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थित नहीं होने के कारण वैसे पदाधिकारियों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शेखर जमुआर ने आरपी एक्ट 1961 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही वैसे पीठासीन पदाधिकारी अथवा मतदान पदाधिकारी, जिनका प्रशिक्षण तिथि निर्धारित किया गया है, उन्हें आवश्यक रूप से प्रशिक्षण केंद्र पर आकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।