माटी कला बोर्ड योजना के तहत कुम्हारों को 90 प्रतिशत अनुदान पर मिला विद्युत चाक

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : झारखंड माटी कला बोर्ड की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गढ़वा जिले के कुम्हारों (माटी कला शिल्पकारों) को 90 प्रतिशत अनुदान पर विद्युत संचालित चाक प्रदान किया गया। इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित कार्यक्रम में डीसी दिनेश कुमार यादव द्वारा ग्राम तेनार की कांति देवी एवं राकेश कुमार प्रजापति को प्रतीक स्वरूप विद्युत संचालित चाक सौंपा।
शेष लाभुकों को प्रखंड कार्यालय गढ़वा से चाक का वितरण किया गया। योजना में गढ़वा जिले के लिये कुल 35 विद्युत संचालित चाक का आवंटन, चयनित लाभुकों को केवल 2350 रूपये (10 प्रतिशत अंशदान) पर चाक उपलब्ध कराया गया। लाभुकों का चयन सभी प्रखंडों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियमानुसार किया गया। मौके पर डीसी श्री यादव ने कहा कि दीपावली और छठ जैसे त्योहारों में मिट्टी के दीपकों और बर्तनों की मांग बहुत बढ़ जाती है।
ऐसे में विद्युत संचालित चाक से कुम्हार कम समय में ज्यादा उत्पादन कर सकेंगे। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और वे आत्मनिर्भर बन पाएंगे। उन्होंने सभी लाभुकों से परिश्रम और ईमानदारी से चाक का उपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने का आह्वान किया। मौके पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रघुवर सिंह, ईओडीबी मैनेजर दीपक कुमार, आशीष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।