बिजली विभाग के जेई पर आरोप, धमकाकर पैसे लिए, न पोल लगाया न रसीद दी

बंशीधर न्यूज
डंडई: प्रखंड के झोतर गाँव निवासी आनंद साव ने विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) कमल कुमार पर घूसखोरी और दबाव बनाकर ₹1.20 लाख वसूलने का गंभीर आरोप लगाया है। आनंद साव ने बताया कि यह घटना करकोमा नर्सरी के पास की है। उन्होंने बताया कि वहाँ लगे बिजली पोल को पहले से ही किसी ट्रैक गाड़ी ने धक्का मारा था। उसी समय वे अपनी महिंद्रा एक्सयूवी कार से गुजर रहे थे।
सामने से एक टेंपो आने के कारण साइड लेने के दौरान उनकी कार थोड़ी मिट्टी फिसलने से पोल से हल्के से सट गई। उनका कहना है कि तभी मौके पर जेई कमल कुमार और विभाग के अमर राय पहुँचे और उन्हें पकड़ लिया। जेई कमल कुमार ने कहा कि तुम्हारी गाड़ी से पोल टूटा है, जिससे विभाग को नुकसान हुआ है।” इसके बाद जेई ने धमकी दी कि “डेढ़ लाख रुपये दो, नहीं तो तुम्हारे और तुम्हारी गाड़ी पर केस कर देंगे।
आनंद साव ने बताया कि बहुत निवेदन करने के बाद जेई ने ₹1 लाख 20 हजार में मामला मैनेज करने की बात कही। जेई ने यह भी कहा कि वे नया पोल लगवाएँगे और सरकारी रसीद भी देंगे, लेकिन अब तक न तो नया पोल लगाया गया है और न ही कोई रसीद दी गई है। आनंद साव के मुताबिक, उन्होंने ₹80,000 जेई के कहने पर एक दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए और ₹40,000 नकद में दिए।
यह रकम 21 मई को दी गई थी, जिसका पूरा सबूत उनके पास मौजूद है। चार महीने बीत जाने के बाद भी जब उन्होंने कई बार जेई से रसीद और पोल लगाने की बात पूछी, तो कोई जवाब नहीं मिला। पीड़ित आनंद साव ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि उनसे वसूले गए रुपये वापस कराए जाएं और जेई कमल कुमार के खिलाफ घूसखोरी और दबाव बनाकर धन लेने के मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।
उधर, जेई कमल कुमार ने सभी आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है। उन्होंने कहा कि आनंद साव द्वारा लगाए गए सारे आरोप झूठे, भ्रामक और बेबुनियाद हैं। मैंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया है और न ही किसी तरह की जबरदस्ती की गई।