कृष्णा भुईयां के घर जमीन में बैठ कर मंत्री ने खाया खाना

कृष्णा भुईयां के घर जमीन में बैठ कर मंत्री ने खाया खाना

सपने में भी नहीं सोचा था कि मंत्री मेरे घर खाना खायेंगे : कृष्णा भुईयां

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान दुलदुलवा गांव में एक ग्रामीण कृष्णा भुईयां के घर भोजन किया। इस दौरान मंत्री ने अन्य ग्रामीणों के साथ जमीन में बैठकर चावल, दाल, सब्जी खाया।

कृष्णा भुईयां एवं अन्य ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि कोई भी मंत्री, विधायक कभी भी मेरे घर में मेरे साथ जमीन में बैठकर खाना खायेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा मंत्री पाकर हम सभी धन्य हैं। मंत्री श्री ठाकुर गरीबों के दुख दर्द को अच्छे से समझते हैं। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं झामुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।