मनरेगा में आदेश उल्लंघन, बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को किया शोकॉज

मनरेगा में आदेश उल्लंघन, बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को किया शोकॉज

बंशीधर न्यूज

डंडई। प्रखंड के ग्राम पंचायत तरसरा में मनरेगा योजनाओं के तहत डोभा कार्यों में भुगतान सम्बंधित खबर प्रकाशित होने के बाद डंडई बीडीओ देवलाल करमाली ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। बंशीधर न्यूज में छपी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि मनरेगा के मॉनसून प्रतिबंध (15 जून से 15 अक्टूबर) के बावजूद ग्राम पंचायत तरसरा में डोभा योजनाओं का कार्य कराया गया और भुगतान भी किया गया।

इस पर बीडीओ ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह न केवल मनरेगा अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि पूर्व में दिए गए प्रशासनिक आदेशों की खुली अवहेलना भी है। जारी पत्र में बीडीओ ने यह भी उल्लेख किया कि मनरेगा कार्यों पर मानसून अवधि के दौरान रोक संबंधी दिशा-निर्देश पूर्व में समीक्षात्मक बैठक के माध्यम से स्पष्ट रूप से दिए गए थे। ऐसे में प्रतिबंधित अवधि में योजना को स्वीकृति देना और भुगतान करना अत्यंत गंभीर लापरवाही मानी जाएगी।

उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि समय पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो इस मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी और दोषी कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने पत्रांक संख्या 932, दिनांक 14.07.2025 को बीपीओ, सहायक अभियंता,कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर को निर्देशित किया है कि वे यह स्पष्ट करें कि मनरेगा के स्पष्ट प्रतिबंध के बावजूद भुगतान किस आधार पर किया गया।