कुआं में गिरने से अर्ध विक्षिप्त की मौत

बलराम शर्मा
मेराल: थाना क्षेत्र के लखेया गांव में बुधवार की सुबह एक कच्चा कुआं में अर्थ विक्षिप्त का तैरता हुआ शव पाया गया। जिसकी पहचान गोंदा गांव निवासी राजदेव चौधरी उम्र 54 वर्ष के रूप में की गई। ग्रामीणों के अनुसार सुबह में दोहर के कच्चा कुआं में तैरता हुआ एक शव को देखा गया।
जानकारी मिलते ही आसपास के लोग शव को देखने के लिए कुआं के पास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना के संबंध में मेराल थाना को सूचना दिया गया। सूचना पर मेराल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला।
मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन व गांव के लोगों द्वारा पंचनामा बनाकर पुलिस को दिया गया तथा बताया कि अर्ध विक्षिप्त थे। पुलिस मामले की तहकीकात करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।