गढ़वा में 38.290 किलोमीटर लंबी 11 सड़कों का होगा निर्माण

गढ़वा में 38.290 किलोमीटर लंबी 11 सड़कों का होगा निर्माण

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महान अभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत गढ़वा जिला 38.290 किलोमीटर लंबी 11 सड़कों का निर्माण 33 करोड़ 74 लाख 36 हजार रुपये की लागत से की जायेगी। इससे गढ़वा जिले के आदिम जनजाति गांवों में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी संभव हो जायेगा। इस निर्माण कार्य की स्वीकृति ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने प्रदान कर दी है।

इसके लिये सांसद वीडी राम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रामीण विकास कृषि एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। उक्त सड़कों के निर्माण से आदिम जनजाति बाहुल्य गांव में रहने वाले लोगों की आवागमन की सुविधा सुगम होगी। सांसद श्री राम ने कहा कि इन सड़कों की निविदा जल्द प्रकाशित होगी तथा निविदा निस्तारण के उपरांत निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।

बॉक्स में इन प्रखंडों में बनेंगी सड़कें भंडरिया प्रखंड के बाथन टोली से कोचली (बारकोल कलां) तक 3.400 किलोमीटर 275.68 लाख रुपये, मदगढ़ी रोड से टोटकी तक 4.300 किलोमीटर, 369.92 लाख रुपये, चिनिया प्रखंड के उदय मोड़ से परशु खाड़ रोड़ तक 2.00 किलोमीटर 177.58 लाख रुपये, चपला अलयास चैपालो मोड़ से दोगवाखाड़ तक 2.50 किलोमीटर 228.65 लाख रुपये, रोतोही महुआ टोला से छेतेलिया रोड तक 4.04 किलोमीटर 365.74 लाख रुपये, खुरी मोड़ से खुरी रोड़ तक 2.800 किलोमीटर 242.26 लाख रुपये, पीएमजीएसवाई रोड से पियाहीया गांव रोड तक 4.75 किलोमीटर 411.77 लाख रुपये, डंडई प्रखंड में दनराई से कोरवा पियाहीया टोला (बेहरवा) तक 3.500 किलोमीटर 332.49 लाख रुपये, धुरकी में बरका घाट से धुरकी मेन रोड (मरचाई) तक 6.200 किलोमीटर 538.43 लाख रुपये, रामकंडा प्रखंड में कुशवर से सरकही मेन रोड़ तक 1.00 किलोमीटर 83.89 लाख रुपये एवं पीडब्ल्यूडी मेन रोड से अमहार तक 3.800 किलोमीटर 347.95 लाख रुपये की लागत से सड़कें बनाई जायेगी।