खेल में हार-जीत कोई मायने नहीं रखता : अनंत

खेल में हार-जीत कोई मायने नहीं रखता : अनंत

बारोडीह की टीम ने बंबा को दो विकेट से हराकर कप पर जमाया कब्जा

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : प्रखंड के बम्बा गांव के गोराडीह मैदान में खेले जा रहे पिपरडीह प्रीमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच शनिवार को बंबा एवं बारोडीह के बीच खेला गया। जिसमें बारोडीह की टीम ने बंबा को दो विकेट से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। इसके पूर्व बंबा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 5 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाया। जबाबी पारी खेलने उतरी बारोडीह की टीम ने 8 विकेट के नुकसान 105 रन बनाकर विजयी कप पर कब्जा जमा लिया।

विधायक अनंत प्रताप देव एवं विधायक के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव ने विजेता व उप विजेता टीम को कप प्रदान किया। उस मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि हार जीत की परवाह किये बगैर खेल को खेलना चाहिये। खेल में हार-जीत कोई मायने नहीं रखता है, बल्कि हारने वाले को भविष्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद के जरिये खिलाड़ियों में सामूहिक खेलकूद की भावना जागृत होती है।

आप लोग ईमानदारी से खेलें और अपने शहर और देश का नाम रोशन करें, जहां मेरी जरूरत हो में आपके साथ हमेशा खड़ा हूं। विधायक के पुत्र व झामुमो के युवा नेता मानवेंद्र प्रताप देव ने दोनों टीम के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके पूर्व आयोजक मंडली की ओर से अतिथियों को राहत हुसैन ने विधायक अनंत प्रताप देव को एवं डॉ सुलेमान अंसारी ने विधायक के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव (मन्नु बाबा) को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मौके पर झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, राहत हुसैन, उस्मान अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, डॉ सुलेमान अंसारी, गुलाम हुसैन, मदन सिंह, डॉ फिरोज अंसारी, सलीम अंसारी, सौरभ राय, शुभम चौबे, राजा अर्पित सिंह, आसिफ अल्ताफ खान, असरफ सैफुल्लाह सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।