झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही है जनसरोकार की सरकार : बेबी देवी

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : सूबे की महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनसरोकार की सरकार चल रही है। सरकार के द्वारा गरीब, किसान के साथ साथ सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुये कई कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है और उसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। वे सोमवार को झारखंड सरकार की ओर से यहां गोसाईबाग के मैदान में आयोजित मंईयां सम्मान यात्रा का श्रीगणेश करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं एवं बेटियों के लिये मंईयां सम्मान योजना चलाकर महिलाओं एवं बेटियों को सबसे बड़ा सम्मान देने का काम किया है। मंत्री ने कहा कि महिलाओं एवं बेटियों को अभी एक हजार रुपये का सम्मान दिया जा रहा है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दुबारा सरकार बनी तो एक हजार से बढ़ाकर राशि दी जायेगी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से राज्यहित में पुनः इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की।
बीजेपी वाले धर्म के नाम पर लोगों को बांटने एवं सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं : मिथिलेश
पीएचईडी मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा की बाबा बंशीधर ने बीजेपी को पैदल कर दिया है। अब जनता भी बीजेपी को पैदल करने को तैयार है। बीजेपी वाले धर्म के नाम पर लोगों को बांटने एवं सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं। लेकिन भगवान को यह सब पसंद नहीं है। दोनों केंद्रीय मंत्रियों को बाबा बंशीधर की धरती पर हेलीकॉप्टर में तेल नहीं होने से पैदल होना पड़ा। अयोध्या में प्रभु श्री राम ने भाजपा को हराने का काम किया।
उन्होंने कहा की गढ़वा जिले पर पहले किसी का ध्यान नहीं जाता था। लेकिन हेमंत सोरेन ने सीएम बनने से पहले ही कहा था की जिले को सबसे अग्रणी जिला बनाया जायेगा। आज देखिये गढ़वा झारखंड के किसी जिले से पीछे नहीं है। आज कोई भी महत्वकांक्षी योजना या कार्यक्रम गढ़वा की धरती से शुरू होती है।
बीजेपी ने हमारी आवाज को कुंद करने की कोशिश किया, सीएम को साजिश कर जेल में डालने का काम किया। लेकिन यहां की जनता चुनाव में बीजेपी को सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा की सरकार ने लोगों को सम्मान देने और सशक्त बनाने के लिये कई योजना बनाई है।
मंईयां सम्मान योजना राजनीति में एक नया अध्याय लिखने वाली योजना है : दीपिका
कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा की मंईयां सम्मान योजना कोई मामूली योजना नहीं है। यह राजनीति में एक नया अध्याय लिखने वाली योजना है। महिला सम्मान, उन्नति की योजना है। यह योजना महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिलाने में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड के गठन को 24 साल हो गये।
लेकिन पूर्व में किसी ने भी महिलाओं को सशक्त बनाने का काम नहीं किया। लेकिन बीजेपी को इस योजना से काफी दिक्कत हो रही है। बीजेपी वालों में इस योजना की लोकप्रियता से घबराहट है। मंत्री श्रीमति पांडेय ने कहा की भाजपा यहां इस योजना का विरोध करती है। लेकिन कश्मीर में जाकर ऐसी योजना लाने की बात कहती है।
उन्होंने कहा की इस सरकार ने सभी वर्गों के बारे में सोचा है। केसीसी एवं लोगों का बकाया बिजली बिल माफ कर किसानों एवं झारखंड वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है। उन्होंने लोगों से चुनाव में इंडिया गठबंधन को फिर से भारी सहयोग देने की अपील की।
लोगों को सम्मान का जीवन देने के लिये सरकार प्रतिबद्ध : कल्पना सोरेन
गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि लोगों को सम्मान का जीवन देने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। मंईयां सम्मान योजना ने बेटी, बहन एवं माता को आर्थिक रूप से सशक्त करने के साथ सम्मान के साथ जीने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा की आज मेरा यह पहला कदम है। मैं लोगों के इस उत्साह और जोश को देखकर काफी खुश हूं।
मैं महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देखकर यह कह सकती हूं की हेमंत सोरेन को यहां की जनता ने फिर से आशीर्वाद देने का मन बना लिया है। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से गदगद श्रीमति सोरेन ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की हुंकार भरी। कहा की मंईयां सम्मान योजना क्रांतिकारी योजना है। हेमंत सोरेन ने इस योजना को काफी पहले लागू करने करने की योजना बनाई थी।
लेकिन बीजेपी नहीं चाहती थी की ऐसी योजना झारखंड में लागू हो जिससे झारखंडवासियों के चेहरे पर मुस्कान आ सके, लोग स्वावलंबी बन सकें। इसलिये आपके प्यारे सीएम को जेल में डाल दिया। अगर सीएम को बीजेपी जेल में नहीं डालती तो अपलोगों को अभी तक 2 की जगह 7 वां किस्त मिल जाता।
इसके बाद भी बीजेपी वाले इस योजना को बंद करने की लगातार कोशिश में लगे हैं। बीजेपी के लोग इसे लेकर पीआईएल कर रहे हैं। लेकिन झारखंड वासियों के खिलाफ ऐसी हिमाकत करने वालों को चुनाव में जनता मुंहतोड़ जबाब देगी। उन्होंने केसीसी माफी, बिजली बिल माफी जैसी योजना का भी जिक्र कर लोगों से सहयोग मांगा।
धरती मेरी, खजाना मेरा, फिर भी झारखंड को रॉयल्टी नहीं
कल्पना सोरेन इस दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की झारखंड को मिलने वाली 1 लाख 36 करोड़ रुपये की रॉयलटी केंद्र सरकार ने रोक रखी है। धरती मेरी खजाना मेरा लेकिन रॉयल्टी नहीं मिलना कहां का न्याय है ? बीजेपी का योजनाओं को लेकर है दोहरा चरित्र कल्पना सोरेन ने कहा की भाजपा झारखंड सरकार द्वारा लोगों के लिये चलाई जा रही विकास योजनाओं को रोकने का काम कर रही है।
मंईयां सम्मान योजना जैसी योजना ने झारखंड की माता बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। लेकिन बीजेपी इसे पचा नहीं पा रही है। इस योजना को रोकने का काम किया जा रहा है। बीजेपी के लोग पीआईएल कर रहे हैं। जबकि बीजेपी अपने शासित राज्यों में इस तरह की योजना को संवैधानिक बताती है, लेकिन झारखंड सरकार की योजना को असंवैधानिक बताकर पीआईएल के जरिये बंद करने का प्रयास करती है। ऐसे दोहरे चरित्र वालों को यहां की माता बहनें सबक सिखाएंगी।
बीजेपी वाले हैं विभाजनकारी
कल्पना सोरेन ने कहा कि बीजेपी धर्म जाति के नाम पर एक दूसरे को लड़ाती है, दूरी पैदा करती है। नहीं चाहती सभी लोग प्यार से रहें यही उसकी राजनीति है। लेकिन हेमंत सोरेन दूरी पाटने का काम करते हैं। झारखंड सरकार की कोई भी योजना व्यक्ति विशेष के लिये नहीं बल्कि झारखंडी मूलवासी केद्रित होता है।
हेमंत सोरेन की सोच झारखंड को बीजेपी की बनाई को खाई को पाटकर संगठित बनाना है। महिलाओं एवं बहन बेटियों को सम्मान दिये जाने से सबसे
अधिक दर्द भाजपा एवं विधायक भानू को हो रही है : अनंत
पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं एवं बहन बेटियों को सम्मान दिये जाने से सबसे अधिक दर्द भाजपा एवं भवनाथपुर के विधायक भानू प्रताप शाही को हो रही है। भाजपा एवं विधायक भानू प्रताप सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गये हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देगी।
कार्यक्रम में डीसी शेखर जमुआर, जिप अध्यक्ष शांति देवी, झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन डीडीसी पीएन मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में ये भी थे उपस्थित
एसपी दीपक कुमार पांडेय, पूर्व विधायक राज राजेन्द्र प्रताप देव, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, बीडीओ अदिती गुप्ता, सीओ विकास कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, भवनाथपुर के पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, झामुमो के जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला हक अंसारी, रेखा चौबे, मनोज ठाकुर, भोजपुर गढ़ के प्रमुख दीपक प्रताप देव, कामता प्रसाद, तस्लीम खां, मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, राजा सिंह, कामेश्वर प्रसाद, अनुज दूबे, सूर्यदेव मेहता, बंगाली सिंह, कमलेश मेहता, ओमप्रकाश चौबे, शुभम कुमार, रजनीकांत मधुर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।