मां शायर देवी धाम महोत्सव : राम-हनुमान युद्ध का रोचक हुआ मंचन

भक्त और भगवान में युद्ध को देख हतप्रभ हुए दर्शक
बलराम शर्मा
मेराल: प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम का पांचवा वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर प्रांगण में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन महावीर मंडली बाजार टोला के कलाकारों ने राम-हनुमान युद्ध का सचित्र मंचन कर दर्शकों को हतप्रभ कर दिया। कलाकारों द्वारा भक्त और भगवान के बीच युद्ध का ऐसा अभिनय किया गया कि पूरा पंडाल प्रभु श्री राम की जयकारों से गूंज उठा।
राम-हनुमान युद्ध नाटक प्रस्तुति में डायरेक्टर नरेंद्र प्रसाद पटवा के निर्देशन में भास्कर गुप्ता ने भगवान राम, कृष्ण प्रसाद शौंडिक ने भक्त हनुमान, रमेश प्रसाद ने नारद, रामजी ठाकुर ने विश्वामित्र, रामप्रवेश ठाकुर ने लक्ष्मण, अनिल मेहता ने अंजनी तथा नरेंद्र पटवा ने भगवान शंकर का शानदार अभिनय कर दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया।
मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष संजय भगत द्वारा समस्त कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक प्रेमचंद प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता, कृष्ण प्रसाद कुशवाहा, महेंद्र प्रसाद, रामेश्वर शर्मा, मनोज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में दर्शक शामिल थे।