डीसी ने मेराल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश

बलराम शर्मा
मेराल: गढ़वा में नव पदस्थापित डीसी दिनेश कुमार यादव ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, प्रसव कक्ष, वार्ड और अटेंडेंट के बैठने वाले स्थानों को भी देखा। मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुपस्थिति में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृगांकेश मृदुल को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
डीसी ने स्वास्थ्य केंद्र की सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। निरीक्षण के दौरान डीसी ने मरीजों से बात की कहा मरीजों को परेशानी नहीं हो इसका खास ख्याल रखा जाये और लोगों के साथ बढ़िया संबंध स्थापित करें। सभी मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का व्यव्हार अच्छा होना चाहिए। इसके अलावा डीसी ने आपातकालीन व रात्रि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा। ओपीडी में बेड, दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
पब्लिक हेल्थ डिलीवरी सर्विस करें दुरुस्त निरीक्षण के बाद डीसी श्री दिनेश कुमार यादव ने कहा कि मेराल सीएचसी में हेल्थ कंडीशन और हेल्थ डिलीवरी को लेकर निरीक्षण किया गया है, सभी स्टाफ का डिटेल लिया गया है, डिलीवरी की स्थिति ठीक है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ को लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है, उस विषय में जितने भी हमारे सरकारी अस्पताल हैं उसमें रोस्टर के मुताबिक कौन कहां मौजूद है, उसके अनुसार डिस्प्ले लगाया जाएगा।
डिस्प्ले पर किस समय पर कौन डॉक्टर और कौन मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे, उसका डिटेल रहेगा। साथ ही डिस्प्ले पर एक शिकायत नंबर भी दिया जाएगा ताकि डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ की शिकायत पर कार्रवाई की जा सके ताकि पब्लिक डिलीवरी बेहतर हो सके। यहां ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से कुछ उपस्थित काम है, साथ ही कुछ अन्य बिंदु पर चिन्हित किया गया है जिस पर हम अलग से मीटिंग कर निर्देशित करेंगे। मेराल सीएचसी हाईवे पर है तो यहां एक्सीडेंट वगैरा का कैसे आते रहता होगा तो यहां पर पब्लिक हेल्थ डिलीवरी ठीक करना प्राथमिकता है।
डीसी के पहुंचने से पहले हो गई थी अस्पताल की साफ सफाई हालांकि डीसी के पहुंचने से पहले ही उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने यूनिफॉर्म में सज गए थे साथ ही स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई कर दी गयी थी। अस्पताल तथा ओपीडी के बेड आदि को भी व्यवस्थित कर दिया गया था। 3:00 बजाने के बाद भी कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे, जो प्रयास निकल जाते हैं।
निरीक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने काम में लगे थे। निरीक्षण के दौरान, डॉ अनिल कुमार, डेंटिस्ट रंजीत कुमार, पदम शेखर मिश्र, मुकेश कुमार ठाकुर, संजय कुमार, प्रभा राय, दुर्गा कुमारी, निर्मला कुमारी, संगीता कुमारी,