डॉ तरुण की पत्नी सुषमा देवी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : सदर अस्पताल के डॉक्टर तरुण की 24 वर्षीय पत्नी सुषमा देवी ने बुधवार को अस्पताल परिसर स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त डॉ तरुण ओपीडी में मरीज देख रहे थे और कुछ पारिवारिक सदस्य भी घर पर मौजूद थे। ड्यूटी के बाद जब वे घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला, कई बार खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला।
सिविल सर्जन और पुलिस को सूचना देने के बाद दरवाजा तोड़ा गया, तो सुषमा देवी का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।