झामुमो ने गृह मंत्री अमित शाह का फूंका पुतला

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : झामुमो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में शहर के रंका मोड़ घंटा घर के समीप अमित शाह का पुतला दहन किया। इससे पूर्व झामुमो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का शव यात्रा निकालकर शहर में भ्रमण किया। तत्पश्चात रंका मोड़ पहुंचकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। नुक्कड़ सभा के पश्चात गृह मंत्री का पुतला दहन किया।
मौके पर झामुमो नेताओं ने कहा कि देश के गृह मंत्री द्वारा दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करना बहुत ही शर्मनाक हरकत है। गृह मंत्री के इस बयान से पूरे देशवासी शर्मिंदा हैं। गृह मंत्री अमित शाह का बयान बहुत ही खेदजनक है। इस प्रकार के बयान बाजी के लिये गृह मंत्री को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिये। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
वक्ताओं ने कहा कि गृह मंत्री के बयान से यह साफ झलकता है कि भाजपा किस विचारधारा और मानसिकता की पार्टी है। वक्ताओं ने कहा कि गृह मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तो पूरे देश भर में और तेज आंदोलन होगा।
उस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खान, जिला सचिव मनोज ठाकुर, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, नितेश सिंह, रेखा चौबे, अंजलि गुप्ता, चंदा देवी, आराधना सिंह, फरीद खान, सलिम जाफर, मकबूल खान, सफिक अंसारी, आशिष गुप्ता, फूजैल अहमद, नीलू, अरमान सिद्दकी, सुनिल गौतम, जैनुलला अंसारी, अनिल चंद्रवंशी, रोशन पाठक, संजय कांस्यकार, मुमताज रंगसाज सहित काफी संख्या में झामुमो नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।