स्कूल बस दुर्घटना में मृत छात्र के पिता ने स्कूल के निदेशक और चालक पर कराई प्राथमिकी दर्ज

स्कूल बस दुर्घटना में मृत छात्र के पिता ने स्कूल के निदेशक और चालक पर कराई प्राथमिकी दर्ज

चालक की शिकायत पर स्कूल संचालक ने नहीं दिखाई संजीदगी जिसके कारण हुई घटना : अभिभावक

बलराम शर्मा

मेराल : थाना क्षेत्र के संगवरिया गांव में पाराडाईज पब्लिक स्कूल बस दुर्घटना में मृत छात्र के पिता के आवेदन पर मेराल थाना में बस के चालक तथा विद्यालय के निदेशक इमामुद्दीन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। बता दे की शनिवार को बच्चों से भरी बस खाई में पलट गई थी जिसमें पतहरिया गांव निवासी रामप्रवेश पाल के इकलौते पुत्र की मृत्यु हो गई थी।

थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मेरा पुत्र पाराडाईज पब्लिक स्कूल के बस में प्रतिदिन पढ़ने के लिए जाता था जो शनिवार को स्कूल से घर आने के क्रम में संगवरिया में संजय राम के मुर्गी - फार्म के समीप चालक के लापरवाही के कारण बस असंतुलित होकर रोड के बायीं तरफ पलट गयी। इसके कारण मेरा पुत्र राजीव कुमार 14 वर्ष की मृत्यु घटना स्थल पर हो गई।

बस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर वहां पहुंच कर स्कूल निदेशक इमामुद्दीन को घटनास्थल पर बुलाने या मिलने का बहुत प्रयास किए लेकिन वे नहीं पहुंचे। यह बस पहले भी दो बार दुघर्टना ग्रस्त हो चुका है जिसमे स्कूल के बच्चे बाल-बाल बच गए थे। स्कूल के निदेशक इमामुद्दीन को इसके बारे में अभिभावक तथा वहां के जनप्रतिनिधि द्वारा सूचना दिया गया था।

सूचना के बाद भी स्कूल के निदेशक द्वारा बस के ड्राइवर पर कोई कारवाई नहीं किया गया। जिससे साफ जाहिर होता है कि स्कूल के निदेशक इमामुद्दीन के द्वारा बच्चे के जान से कोई लेना-देना नहीं है। बस दुर्घटना का जिम्मेवार पाराडाईज स्कूल के निदेशक इमामुद्दीन है। रामप्रवेश पाल ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।