नगर ऊंटारी व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित

नगर ऊंटारी व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित

426 मामलों का हुआ निपटारा 50 लाख 16 हजार 96 रूपये राजस्व की हुई प्राप्ति

लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य आपस में सुलह समझौते के आधार पर समाज में आपसी भाईचारा निभाना है : मनोज त्रिपाठी

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष नलिन कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के निर्देशानुसार शनिवार को नगर उंटारी व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ व्यवहार न्यायालय के एडीजे टू मनोज कुमार त्रिपाठी, एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा समिति प्रभारी सचिव अरविन्द कच्छप, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सिविल जज सीनियर डिवीजन निशिकांत कुजुर, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रभारी न्यायाधीश अनुमंडल व्यवहार न्यायालय शैलेंद्र कुमार नापित, मुंसफ साकिया कौसर एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेश कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 7 बेंच लगाया गया था। राष्ट्रीय लोक अदालत में 426 मामलों का निपटारा किया गया। जिसमें 50 लाख 16 हजार 96 रूपये राजस्व की प्राप्त हुई।जिसमें बैंक से संबंधित 46, विद्युत से संबंधित 85, मोटर वाहन से संबंधित 2 तथा वन विभाग, एक्साईज व जीआर केस से संबंधित 135 मामलों का निपटारा किया गया। बैंकों से ऋण प्राप्त 8 लाख 10 हजार 242, विद्युत विभाग से ऋण प्राप्त 11 लाख 10 हजार 273, मोटर वाहन से ऋण प्राप्त 5 लाख 80 हजार तथा कोर्ट रिकवरी मामलों में 1 लाख रूपये राजस्व प्राप्त हुये।

एडीजे टू मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य आपस में सुलह समझौते के आधार पर समाज में आपसी भाईचारा निभाना है। लोक अदालत में विद्युत से संबंधित, बैंक से ऋण से संबंधित मामलों के लिये गढ़वा जाना पड़ता था। किंतु अब ऐसे मामलों के लिये नगर ऊंटारी व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में किया जाता है। अनुमंडल क्षेत्र के जितने भी बैंकों के मामले रहेंगे वह सभी मामलों का निष्पादन यहीं किया जायेगा।

उन्होंने लोगों से कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लें और अपने-अपने मामले का निष्पादन कराकर उसका लाभ उठायें। एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा समिति के प्रभारी सचिव अरविंद कच्छप ने बताया कि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में लोग आये और अपने मामलों का निपटारा कराये। उन्होंने कहा कि लोग जागरुक हो और इसका लाभ उठायें। लोक अदालत में ऋण से संबंधित सभी बैंक, विद्युत, दुर संचार विभाग बीएसएनल, वन तथा कई अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गये थे।

 मौके पर एसबीआई के शाखा प्रबंधक अजय कुमार व धुरकी के निर्मल कच्छप, फील्ड ऑफिसर अजीत कुमार, सेंट्रल बैंक पुरैनी शाखा के संजीव लंग व पाल्हे कला के रंजीत कुमार पांडेय, भवनाथपुर सिंघीताली पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार मेहता, विद्युत विभाग के उमेश कुमार, संजीव कुमार, पीएलभी मनोज कुमार द्विवेदी व राकेश कुमार चौधरी, नाजीर प्रमोद कुमार दुबे समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।