गरीबों का अनादर करने वाले कर्मियों को हम क्या भगवान भी माफ नहीं करेंगे : विधायक

गरीबों का अनादर करने वाले कर्मियों को हम क्या भगवान भी माफ नहीं करेंगे : विधायक

विधायक ने पांडू प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों, प्रखंड व अंचल कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को प्रखंड, अंचल व अन्य विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ परिचयात्मक सह समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने साफ लहजे में कहा कि गरीब गुरबा जरूरतमंद का काम करें। इसके सिवाय उन्हें अपना मान सम्मान और कोई अन्य चाहत लेश मात्र भी नहीं है। कुर्सी मिली है जनता के काम की जिम्मेवारी से निबटाने के लिये।

कुर्सी का दायित्व को समझें और ईमानदारी से इसका निर्वहन करें, अन्यथा गैर जिम्मेवार और लापरवाह तथा जनता को काम करने के बदले उनको फटकार लगाने वाले को अपने विस क्षेत्र में कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रखंड सभागार में खचाखच भरे सैकड़ो पांडुवासियों की ओर ईशारा करते हुये कहा कि इन सबकी उनसे बहुत अपेक्षा है। इसी विश्वास और उम्मीद के साथ विश्रामपुर विस के मतदाताओं ने अबतक के सर्वाधिक चौहतर हजार मत देकर उन्हें विधायक पद देकर जिम्मेवारी सौंपी है।

उन्होंने जोर देकर सभी प्रखंड अंचल तथा अन्य विभाग के कर्मियों से कहा कि पांच साल का उनके विधायकी के वक्त को तन्मयता से जनता की जरुरतों के समाधान को बिना लटकाये निदान करें। विधायक आगत जनता जनार्दन के उत्सुक भीड़ का अभिवादन कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का यकीन दिलाया। साथ ही लोगों से उनकी मूलभूत समस्यायों के निदान के लिये चार माह का वक्त मांगा। पूरे कार्यक्रम का संचालन सिंटू सिंह ने किया।

इसके पहले नवनिर्वाचित विधायक के प्रथम आगमन पर सैकड़ो इलाकाई लोग दिल खोलकर उनका भव्य स्वागत किया। वहीं जिप सदस्य मीना देवी, ब्लॉक प्रमुख नीतू सिंह, विद्युत उपभोक्ता संघ के जिला अध्यक्ष भाई गोविंद सिंह, प्रदेश शिक्षक नेता सिंटू सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रेम सागर सिंह, मुखिया संघ की अध्यक्ष प्रियंका सिंह, उप प्रमुख समाजसेवी सिंटू सिंह, अरविंद सिंह के अलावा सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य तथा उनके प्रतिनिधि ने प्रखंड सभागार में बुके देकर विधायक का स्वागत किया।

वहीं बीडीओ रणबीर कुमार ने सारे प्रखंड अंचल की ओर से अभिवादन कर माला पहनाये। इनके अलावा राजद जिलाध्यक्ष धनंजय पासवान सहित राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।