राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी ने संत संसद के लिये दिये 11 लाख रुपये दान

राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी ने संत संसद के लिये दिये 11 लाख रुपये दान

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : राष्ट्रीय परशुराम युवावाहिनी झारखंड प्रदेश की 21 सदस्य टीम रविवार को दिल्ली में आयोजित सनातन संत संसद में पहुंचकर श्री कृष्ण जन्मभूमि हेतु विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट को 11 लाख रुपये दान राशि सौंपी। राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक अर्जुन पाण्डेय उर्फ गुरु पाण्डेय के दिशा निर्देशन में 21 सदस्यीय टीम दिल्ली पहुंची थी और पड़पड़गंज के उत्सव गार्डन में आयोजित सनातन संत संसद में शामिल होकर सनातन धर्म, संस्कृति की रक्षा के लिये तन मन धन से सहयोग करने का भरोसा दिया। इस दौरान 11 लाख रुपये का चेक श्रीदेवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के माध्यम से विश्व शांति चैरिटेबल ट्रस्ट को समर्पित की गई। देश के कोने कोने से अनेक संतों के समागम मे सनातन संत संसद में राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के सदस्यों ने सनातन धर्म की रक्षा का ध्वज अपने कंधों पर उठाने का संकल्प लिया। युवावाहिनी के मुख्य संस्थापक मनोज त्यागी जी ने कहा कि गर्व की बात है कि आज झारखंड से पधारे युवा वाहिनी की टीम ने सनातन की रक्षा एवं गौ रक्षा हेतु दानराशि सौंपी है। वाहिनी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि युवा वाहकों ने लगातार झारखंड की धरती पर साबित किया है कि सनातन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा और उत्थान के लिये जीवन न्योछावर कर देंगे। मौके पर राष्ट्रीय परशुराम युवावाहिनी के केन्द्रीय सचिव सोनू मिश्रा, त्रिपुरारी पाण्डेय, अनिल दूबे, संजय पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, प्रदीप दूबे, मुन्ना पाण्डेय, मनीष ओझा, विकास दूबे, परितोष पाण्डेय, अमित पाण्डेय, रेवती रमण, अमन पाण्डेय, हिमांशु पाण्डेय, विक्रांत त्रिपाठी, दिलीप तिवारी, राजेश चौबे, चंदन तिवारी, सोनू पाण्डेय, सौरभ दूबे, विशाल पाण्डेय, विशाल दूबे आदि उपस्थित थे।