नई स्टेशन के निर्माण होने के बाद उसमें देवी मां का चित्र लगेगा : सांसद

नई स्टेशन के निर्माण होने के बाद उसमें देवी मां का चित्र लगेगा : सांसद

पीएम ने 10 निर्मित एलएचएस का किया उद्घाटन

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू जिले के रेलवे सीआईसी सेक्शन अंतर्गत हैदरनगर व मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही 10 स्थानों पर क्रमशः सिगरा खुर्द, सिंगरा कला, गाड़ीगांव, गुरहा, दंगवार, हरिहर चौक जपला, मोहम्मदगंज, हैदरनगर बहेरा एवं काजी विगहा में निर्मित अंडरपास का उद्घाटन किया। ऑनलाईन आयोजित सभा में पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे से जुड़ी समस्याएं हमेशा बनी रहेगी पर बड़ी-बड़ी समस्याओं का समय रहते निदान होना चाहिये। ताकि जनता की कठिनाई दूर हो सके। जनता को आवागमन में सुविधा मिल सके। अपने देश का जो विकास हो रहा है इसके पीछे एक और भी सोच है। यदि हमें 2045 तक इस देश की बात व्यवस्था को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में सम्मिलित करना है तो वैश्विक स्तर पर सुविधाओं का होना आवश्यक है। ऑनलाईन आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे। वही हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। पलामू सांसद श्री राम ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हैदरनगर एवं मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य कराया जा रहा है। हैदरनगर रेलवे क्रासिंग पर जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है और मैं इसके निदान के लिये लगातार प्रयास कर रहा हूं और जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जायेगा। हैदर नगर का देवी मंदिर काफी प्रसिद्ध है तो मैं रेलवे के पदाधिकारी से मांग करता हूं कि नई स्टेशन के निर्माण होने के बाद उसमें देवी मां का चित्र लगाया जाय। मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं बच्चों के बीच विकसित भारत ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया था। जिसके विजेताओं को पलामू सांसद ने पुरस्कृत किया। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद सिंह, रवीन्द्र कुमार सिंह, राम प्रवेश सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, आलोक कुमार, शिव कुमार मिश्रा, मुख्य परियोजना प्रबंधक (सीपीएम) डीडीयू मंडल, प्रदीप कुमार, वरीय मंडल सिग्नल दूरसंचार अभियन्ता (सीनियर डीयसटीई), मो फैजान सहायक वाणिज्य प्रबंधक, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह, संतोष सिंह, डॉ अजय जायसवाल, मंडल अध्यक्ष उमेशचन्द्र शिव, अजय गुप्ता, अखिलेश मेहता, रंजीत पासवान, नरेन्द्र सिंह नंदलाल गुप्ता, प्रदीप सिंह कुशुम देवी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।