एनएच-39 पर तीसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

एनएच-39 पर तीसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

बंशीधर न्यूज

रमना : रमना प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरने वाली एनएच-39 पर गुरुवार को तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। अंचल अधिकारी विकास पांडेय और थाना प्रभारी आकाश कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को हटाया। अभियान में अंचल निरीक्षक दिवाकर सिंह, राजस्व उप निरीक्षक रामरक्षा सिंह, अंचल अमीन सुकरन सिंह, कुंदन ठाकुर सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

प्रशासन ने पहले से ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को चेताया था कि सड़क पर अतिक्रमण हटा लें। इसके बावजूद कई जगहों पर लोगों ने हिदायत नहीं मानी। ऐसे में जेसीबी मशीन से सड़क किनारे बने अस्थायी निर्माण व फुटपाथ पर रखे सामानों को हटाया गया। अधिकारी ने बताया कि सड़क पर ऑटो, दोपहिया, तीनपहिया और मालवाहक वाहनों की मनमानी पार्किंग से जाम की स्थिति बन जाती है।

अब ऐसे वाहनों को जहां-तहां खड़ा कर बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ किया कि सड़क को बाधा मुक्त रखना सबकी जिम्मेदारी है और अभियान आगे भी जारी रहेगा।