अज्ञात चोरों ने दो घरों से की 50 हजार नकद, दो लाख रुपये के आभूषण व दो मोबाईल की चोरी

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के दो अलग गांवों के दो घरों में अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दोनों घरों से लगभग पचास हजार नकद, दो लाख का आभूषण एवं मोबाईल की चोरी की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार की सुबह थाना प्रभारी आदित्य नायक ने दोनों गांव में पहुंच कर चोरी की घटना की जानकारी लिया।
जानकारी के मुताबिक चोरों ने थाना क्षेत्र के जंगीपुर निवासी अनुज चंद्रवंशी के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने 40 हजार नकद सहित लगभग पचास हजार के आभूषण एवं दो ओपो कंपनी के मोबाईल को चुरा लिया। भुक्तभोगी अनुज चंद्रवंशी ने बताया कि घर के एक कमरा में सभी परिवार के सदस्य सोये हुये थे। रात्रि में आहट मिला तो उठ कर देखे कि एक कमरा में बक्सा का ताला टूटा हुआ है और बक्से में रखे चालीस हजार नकद और टेबल पर रखा दो मोबाईल और आभूषण गायब है।
भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कर पूरे मामले की जांच करने एवं दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर दूसरी घटना उसका कला गांव में हुई। गीता देवी के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने 13 हजार 500 रुपये नकद एवं लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये के आभूषण व कपड़ा की चोरी कर ली। भुक्तभोगी गीता देवी ने बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी।
बुधवार की सुबह जेठानी ने फोन कर सूचना दी कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। जानकारी मिलने के बाद घर पहुंची तो देखी कि घर के बक्सा में रखा 13 हजार 500 रुपये एवं 1 लाख 25 हजार रुपये का आभूषण गायब है। गीता देवी ने भी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।