सर्पदंश से मौत, पुलिस को पोस्टमार्टम के लिये करनी पड़ी मशक्कत

सर्पदंश से मौत, पुलिस को पोस्टमार्टम के लिये करनी पड़ी मशक्कत

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिले के चिनियां थाना क्षेत्र के गुरु सिंधु चौक निवासी शिवनाथ साव के पुत्र अनिरुद्ध प्रसाद साव की मौत मंगलवार को सांप काटने से हो गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अनिरुद्ध सोमवार की रात्रि बाहर शौच करने के लिये निकला हुआ था। इसी दौरान सांप ने उसके पैर में काट लिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के द्वारा हायर सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन उसे मेदिनीनगर अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजनों को संतुष्टि नहीं मिलने के बाद उसे तुमेगड़ा अस्पताल ले गये।

वहां भी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन अंधविश्वास के चक्कर में उसे झाड़ फुक करने के लिये ले गये। वहां भी उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होने पर उसे पुनः गढ़वा सदर अस्पताल लाया जहां उसे फिर से चिकित्सकों द्वारा जांच कराया गया। इस दौरान मृतक की पुत्री सदर अस्पताल पहुंचकर घंटो तक अपने पिता को अंधविश्वास के चक्कर में ओम बागेश्वराय नमः के जाप करती रही उसे विश्वास था कि वह अपने पिता को बागेश्वर धाम के मंत्र से जीवित कर लेगी।

इसे देखने के लिये गढ़वा सदर अस्पताल में काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिये ले जाने का प्रयास किया, तो उसके पुत्री आरती देवी ने अंत्यपरीक्षण कराने से मना कर रही थी।

उसका कहना था कि वह अपने घर ले जाकर हनुमान जी के धाम पर रखेगी तो उसका पिता जीवित हो जायेगा। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल से शव को लेकर अंत्य परीक्षण कराया।