पुलिस ने दुकान से मोबाईल चोरी कांड का किया उद्भेदन, 100 स्मार्टफोन बरामद, दो गिरफ्तार
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : पुलिस ने जिले के मझिआंव बाजार स्थित मां वैष्णवी मोबाईल दुकान से हुई चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य अभियुक्त फरार है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 100 पीस स्मार्टफोन बरामद कर लिया गया है। बरामद मोबाईल की कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी दीपक पांडेय ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी। ज्ञात हो कि गत 13 नवंबर की रात्रि उक्त दुकान से चोरों ने वेंटीलेटर तोड़कर मोबाईल चोरी कर ली थी। जानकारी देते हुये एसपी ने बताया कि चोरी की घटना के बाद वादी सुमित कुमार की शिकायत पर मझिआंव थाना में मामला दर्ज कराया गया। एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छापामारी करते हुये मझिआंव थाना क्षेत्र के भागोडीह गांव निवासी कृष्णा कुमार चौधरी को गिरफ्तार की। उसके निशानदेही पर कृष्णा के साला मेराल थाना क्षेत्र के सोहबरिया ग्राम निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनके निशानदेही पर छापामारी करते हुये कृष्णा के साढू गढ़वा थाना क्षेत्र के डटमा गांव निवासी बसंत चौधरी एवं मुकेश के घर से एक एक बोरी मोबाईल बरामद कर लिया गया।
इस मामले में बसंत फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापामारी कर रही है। पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपियों ने चोरी किये गये मोबाईल से दुकान खोलने की योजना बनाई थी। इसके लिये उन्होंने घटना से पहले दो-तीन दिन तक रेकी की थी। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, थाना प्रभारी आकाश कुमार, अनुसंधानकर्ता चंदन प्रधान आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।