पलामू में 96 राउंड में होगी मतगणना, सबसे ज्यादा 20 राउंड डालटनगंज में

पलामू में 96 राउंड में होगी मतगणना, सबसे ज्यादा 20 राउंड डालटनगंज में

बंशीधर न्यूज

पलामू: जिले में विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती में अब 14 घंटे का समय बच गया है। आंकड़ों के गणित में अब भी प्रत्याशी और उनके समर्थक उलझे हुए हैं। एक तरफ जहां मतगणना की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दल और उम्मीदवार भी मतों की गिनती पर पैनी निगाह रखने के लिए अपने एजेंट की सूची तैयार कर चुके हैं।

एजेंट के लिए मतगणना हॉल में इंट्री के लिए पास बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। तीन तरह के मतों की गिनती होगी, जिसमें पोस्टल बैलेट, राज्य के बाहर रहने वालों का ऑनलाइन वोट (ईटीबीपीएस) और ईवीएम के वोट सम्मिलित हैं। ऑनलाइन वोटों की गिनती में कोई चूक न हो, इसलिए राजनीतिक दल तकनीक की जानकारी रखने वाले एजेंट को काउंटिंग टेबुल पर रखेंगे। सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी। जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे।

उम्मीद है कि नौ बजे तक पलामू जिले के पांचों विधानसभा पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद से कौन आगे और कौन पीछे इसका रुझान मिलने लगेगा। करीब एक हजार कर्मी मतगणना कार्य में लगाए गए हैं। गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में शनिवार को पांचों विधानसभा के लिये 96 राउंड में मतों की गणना की जायेगी। इसमें सबसे ज्यादा डालटनगंज में 426 बूथों के मतों की गिनती 20 राउंड में पूरी होगी। इसके अलावा पांकी के 326 बूथ, विश्रामपुर के 367, छत्तरपुर के 335 और हुसैनाबाद के 342 बूथ के वोट 19 राउंड में गिने जाएंगे।

पांकी में विधनसभा के लिए 18, डालटनगंज के लिए 22, विश्रामपुर के लिए 20, छत्तरपुर और हुसैनाबद के लिए 18 टेबल बनाये गये हैं। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए विधानसभावार 8-8 टेबल बनाये गये हैं। वहीं, ईटीबीपीएस से प्राप्त मतों की गणना 12 टेबल पर होगी।