उंटारी रोड में नए थाना प्रभारी ने दिया योगदान, गिनाई प्राथमिकताएं

बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : पलामू जिले के उंटारी रोड में नवपदस्थापित थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दूबे ने योगदान दिया है। प्रभार ग्रहण करने के बाद नए थाना प्रभारी श्री दूबे ने थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इनके उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, साथ ही पुलिस और पब्लिक के बीच मित्रवत संबंध स्थापित कर बेहतर और भय मुक्त वातावरण तैयार करना होगा।
उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों इस दिशा में सकारात्मक परिणाम के लिए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में अप्रत्याशित बढ़ी सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए वाहन चालकों से यातायात नियमों को पालन करने की अपील की।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को लेकर बेहिचक उनसे सीधा संपर्क कर सकते है। ताकि उनकी समस्याओं को बिना किसी परेशानी की निराकरण करने की दिशा में पहल किया जा सके। मौके पर थाने के सभी पदाधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित थे।