लगातार बारिश से कोयल नदी के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों की बढ़ी परेशानी

लगातार बारिश से कोयल नदी के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों की बढ़ी परेशानी

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पलामू की सभी छोटी बड़ी नदियां रौद्र रूप धारण कर ली है। जिससे नदी किनारे के गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। मूसलाधार बारिश से विश्रामपुर, नावा बाजार, पांडू व उंटारी रोड प्रखंड के कई गांवों में घर गिर जाने से कई लोग बेघर हो गये हैं। भीम बराज के उपरी जलग्रहण क्षेत्र के गांवों में बाढ़ का पानी गांव तक पहुंच गया है।

वहीं सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसलों में पानी भरने से होने वाले नुकसान को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गयी है। कोयल नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र के कादल, नवगढ़, लुम्बा, सतबहिनी, भदुमा व लहर बंजारी गांव तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। वहीं सैकड़ों एकड़ में धान, तेलहन व दलहन की खड़ी फसलें बाढ़ की चपेट में आ गया है। जिससे किसान चिंतिंत हैं। पिछले दो दशक से उक्त गांवों के लोग कोयल नदी में तटबंध को लेकर सांसद व विधायक से गुहार लगा रहे हैं।

लेकिन अभी तक उन्हें केवल अश्वासन ही हाथ लगा है। जिससे सैकड़ों एकड़ उपजाउ जमीन अब तक कोयल नदी की धार में समा चुका है। अब कई किसान केवल अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो करीब आधे दर्जन गांव का अस्तित्व खतरे में पहुंच हो जायेगा।