परिजनों व सगे संबंधियों के साथ डाक बंगला परिसर में आमरण अनशन पर बैठे राजद नेता

परिजनों व सगे संबंधियों के साथ डाक बंगला परिसर में आमरण अनशन पर बैठे राजद नेता

2019 में राजद नेता व उनके परिजनों पर हुई थी एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : रेहला थाना क्षेत्र के उरसुला गांव निवासी राजद नेता सह पूर्व जिला सचिव महेंद्र यादव सोमवार से विश्रामपुर डाक बंगला परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हैं। राजद नेता का कहना है कि उन्हें एवं उनके परिजनों को गलत ढंग से एक मामले में फंसाया गया है। जिसमें पुलिस न्याय देने के बजाय उन्हें तंग कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त मामले में उनकी संलिप्तता दूर-दूर तक नहीं रही है।

उन्होंने इसकी जानकारी पलामू एसपी व डीआईजी को भी लिखित रूप में दी है। बावजूद गिरफ्तारी के लिये पुलिस घर पर इश्तेहार चिपका रही हैं। इतने के बावजूद न्याय नहीं मिलने से आहत मामले के आरोपी महेंद्र यादव ने सदर एसडीओ को लिखित आवेदन देते हुये सोमवार से विश्रामपुर डाक बंगला परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गये हैं।

उनके साथ दुखन यादव, हरकेश कुमार, विनय महाजन, महेंद्र चंद्रवंशी, असलम चूड़ीफरोस, इम्तियाज अंसारी, सरयू यादव, सिराजुद्दीन अंसारी, निर्भय कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार यादव, गुड्डू कुमार, अनिल कुमार, मंटू यादव, अखिलेश यादव सहित उनके सगे संबंधी व राजद के कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

इस मामले में जानकारी लेने के लिये जब एसडीपीओ राकेश सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला 2019 का है। तत्कालीन पुलिस पदाधिकारी ने मामले को ट्रू कर दिया है। उसमें एक आरोपी छोड़कर सभी जमानत पर हैं।