मां का अंधविश्वास बना मासूम की मौत का कारण

हुसैनाबाद में दिल दहला देने वाली घटना से गांव में दहशत का माहौल
बंशीधर न्यूज
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खड़ारपर गांव में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अंधविश्वास और तांत्रिक सिद्धि की चाह में एक मां ने वह कर डाला जो कल्पना से परे था। अरुण राम की पत्नी गीता देवी (35वर्ष) नामक महिला ने अपनी ही डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची परी कुमारी की निर्ममता से हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना ने मां शब्द को कलंकित कर दिया और गांव में भय और स्तब्धता का माहौल बना दिया।
बताया जाता है कि अरुण राम को दो पुत्र एवं दो पुत्री थी, जिसमें परी सबसे छोटी थी। सूत्रों के अनुसार मंगलवार की रात को गीता देवी ने अपनी बच्ची की हत्या कर उसे सिकनी बरवाढोड़ा के जंगल में कीचड़नुमा मिट्टी में दफना दिया। घटना की भयावहता यहीं खत्म नहीं हुई। रात्रि में निर्वस्त्र अवस्था में गीता देवी गांव में वापस लौटी और पड़ोसी मनोज राम के घर का दरवाजा खटखटाया। उसकी स्थिति को देखकर पड़ोसी भय से सिहर उठे और देखते ही देखते खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।
गांव के लोगों ने उसे कथित पिशाचिनी का रूप देखकर पहले तो डर गये। बाद में उसे समझाते हुये वस्त्र पहनाया और फिर डरा-धमकाकर पूछताछ की तो पूरी घटना की जानकारी मिली। गीता देवी की सास कौशल्या देवी ने बताया कि उसका पुत्र दिल्ली काम करने गया था। मंगलवार को सुबह जपला बाजार जाने की बात कहकर वह घर से निकली थी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बच्ची के शव को हुसैनाबाद अस्पताल में लाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम हुआ। इस हृदयविदारक घटना की सच्चाई जब ग्रामीणों ने बयां कि तो हर किसी के रोंगटे खड़े हो गये।