आरपीएफ ने पलामू एक्सप्रेस से 46 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : गढ़वा रोड रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन सतर्क के तहत गढ़वा रेलवे स्टेशन पर एक शराब तस्कर को 46 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर गढ़वा उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया है। आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि गढ़वा स्टेशन पर कैंपिंग ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के प्रधान आरक्षी जितेंद्र कुमार मीणा व आरक्षी देवकुमार पांडेय जब सिंगरौली पलामू एक्सप्रेस (13349) को पास कराने के लिये गश्त लगा रहे थे तभी देखा कि एक व्यक्ति फुट ओवर ब्रिज के पास दो पिठ्ठू व एक कपड़ा बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा है।
पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम श्रवण कुमार बताया। उसने बताया कि वह बिहार के पटना जिले के धनरुआ थाने के नवादा का स्व रवीन्द्र साह का पुत्र है। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें से रॉयल चैलेंजर्स के 12 बोतल (750 एमएल), रॉयल स्टेग के 27, रॉयल स्टेग बैरल के सात कुल 46 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत 34 हजार 950 रुपये का बताया जाता है।
उसने पुलिस को बताया कि वह बिहार में ले जाकर उसे उच्चे दामों पर बेचता है। जब्त शराब का उसके पास कोई कागजात नहीं था। शराब के साथ उक्त तस्कर को पोस्ट लेकर जब्ती सूची बनाकर उसे उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया। ताकि उसके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई हो सके।