नदियों में बाढ़, प्रशासन अलर्ट, शहर में दिखा अघोषित बंद

बंशीधर न्यूज
मेदिनीनगर : जिले में पिछले करीब 16 घंटे से हो रही बारिश के बाद पलामू की लाईफलाईन कही जाने वाली कोयल समेत आसपास की अमानत और औरंगा नदी उफान पर है। इन नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इससे इसके तटीय क्षेत्रों के नीचले इलाकों में पानी भर गया है। इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
वहीं मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पलामू से करीब 120 किलोमीटर दूर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण अभी बारिश जारी रहेगी। इधर जिले के लगभग सभी प्रखंडों में हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोगों को नदी-नालों के किराने जाने से बचने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
शहर समेत ग्रामीण थाना क्षेत्र की पुलिस अपने इलाके की नदियों में आयी बाढ़ का हवाला देते हुये लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रही है। कई वर्षों बाद कोयल में आयी बाढ़ की उफनाती जलधारा को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बाढ़ को देखकर बच्चे व युवाओं में कोतुहल का माहौल है। समाचार लिखे जाने तक बारिश के कारण कहीं भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
प्रशासन की ओर से किसी भी तरह के आपदा होने पर इमरजेंसी नंबर भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पलामू के इलाके में पिछले 24 घंटे में 90 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हुई है। सुबह बारिश के साथ हुई सो अधिकांश दुकाने खुली ही नहीं। शहर की 50 प्रतिशत से अधिक दुकाने दोपहर बाद तक बंद ही रही।
यही हाल कमोवेश ग्रामीण इलाकों के बाजार में भी दिखा, जहां दुकाने बंद रही और लोग अपने घरों में रहकर वर्षों बाद हुई सावन की इस बरसात का आनंद लेते रहे। अमानत नदी में जलस्तर बढ़ने से पोकलेन बहने से बचा।