ग्रासिम सीएसआर ने पौधरोपण कर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान का किया शुभारंभ

ग्रासिम सीएसआर ने पौधरोपण कर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान का किया शुभारंभ

बंशीधर न्यूज

रेहला : रेहला ग्रासिम सीएसआर की ओर से पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान का शुभारंभ पौधरोपण कर किया गया।बेलचम्पा व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संस्थान प्रमुख हितेंद्र अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथि मानव संसाधन प्रमुख पद्माकर लाल दास ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच पौधा वितरण किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति और प्राकृतिक चीजों से बेहतर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है। जब भी समय मिले आप प्रकृति की गोद में जाएं वहां आपको बहुत सुकून मिलेगा। आज भाग दौड़ के इस समय में बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिये संसाधनों का जिस तरह से दोहन का दबाव इस पृथ्वी पर पड़ रहा है उससे मौसम चक्र में काफी बदलाव आया है। उन्होंने सभी लोगों से सामुहिक रूप से पौधरोपण करने का अनुरोध किया।

उन्होंने अपनी मां के नाम पर एक पौधा जरूर लगाने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट आतिथि एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा बेलचंपा परिसर में सामूहिक पौधरोपण किया गया। साथ ही इस वर्ष आसपास के विभिन्न पहाड़ियों, सार्वजनिक स्थलों पर बृहत पैमाने पर सामुहिक पौधरोपण करने की योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर के अनिल गिरि ने किया।

मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण तथा जन सेवा ट्रस्ट के सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र यादव, गोपीनाथ विश्वकर्मा, योगेश पाल, सत्येंद्र सिंह, भोला सिंह, शिवलाल पासवान, बीरेंद्र सिंह, आफताब अंसारी, मो कैफ, अनिता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।