रक्तदान करते रक्तदाता मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, डीसी ने किया रक्तदाता को सम्मानित

रक्तदान करते रक्तदाता मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, डीसी ने किया रक्तदाता को सम्मानित

 बंशीधर न्यूज

गढ़वा : भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी गढ़वा के तत्वावधान में बुधवार को शहर के टाउन हॉल में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डीसी शेखर जमुआर, गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार, सीएस डॉ अशोक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, गढ़वा बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, गढ़वा सीओ सफी आलम आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीसी ने ब्लड डोनेशन के लिये ब्लड डोनर को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। इस दौरान बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, सीओ सफी आलम, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर भास्कर कुमार, प्रखंडकर्मी विवेक गौतम, राजन द्विवेदी सहित कई अन्य व्यक्तिओं ने रक्तदान किया।

मौके पर डीसी श्री जमुआर ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह मानव जाति के कल्याण के लिये सबसे बेहतरीन उपहार है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक योग्य व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिये। रक्तदान कर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, जो मानव जाति की सच्ची सेवा है। डीसी ने सीएस को निर्देशित करते हुए कहा कि किये गये रक्तदान का स्टोरेज ठीक से हो तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी गढ़वा द्वारा इसी इसी प्रकार का रक्तदान शिविर नियमित रूप से संचालित हो। उन्होंने रक्तदान करने के लिये लोगों से अपील की एवं उनका उत्साह वर्धन किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी गढ़वा के पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा का राज्य भर में द्वितीय स्थान है। उन्होंने इसी प्रकार से मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुये राज्य भर में गढ़वा जिले को प्रथम स्थान दिलाने के लिये लोगों से रक्तदान करने की अपील की।

 उन्होंने बताया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा द्वारा रक्तदान करने के अतिरिक्त एंबुलेंस सेवा की व्यवस्थाएं भी कराई गई है। मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा के चेयरमैन डॉ एमपी गुप्ता, वाईस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, सेक्रेटरी डॉ जेपी सिंह, ट्रेजर्र बृजमोहन प्रसाद, जॉइंट सेक्रेटरी नंदकुमार गुप्ता समेत अन्य संबंधित उपस्थित थें। मौके पर डीआईजी वाईएस रमेश, एसपी दीपक कुमार पांडेय, रेडक्रॉस सोसाईटी के कार्यकारी कोषाध्यक्ष राम नारायण प्रसाद, एक्सक्यूटिव कमेटी के रघुवीर प्रसाद, डॉ पतंजलि केशरी, उमेश कश्यप, कमलेश गुप्ता, उमेश सहाय, संतोष कुमार मेहता, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गढ़वा के चीफ मैनेजर प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, लीड बैंक मैनेजर सत्यदेव रंजन, ऋषिकेश, चन्द्र प्रकाश दुबे आदि उपस्थित थे।