बीपीसीएल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट 27 अप्रैल से होगा शुरू पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर करेंगे उद्घाटन

बीपीसीएल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट 27 अप्रैल से होगा शुरू   पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर करेंगे उद्घाटन

बंशीधर न्यूज

मेराल : प्रखंड के बौराहा गांव में आगामी 27 अप्रैल से बीपीसीएल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का आयोजन किया जायेगा। टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेगी। विजेता टीम को 71 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को 41 हजार नगद एवं ट्रॉफी दी जायेगी। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के लिये 3 हजार 5 सौ रुपये प्रवेश शुल्क रखा गया है।

 प्रतिभागी सभी टीम को 25 अप्रैल तक अपना निर्धारित शुल्क कमेटी को जमा करना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये असरेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। ताकि इस क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं को अपने प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल सके। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री के अलावे कई अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।