एमजीसीपीएल ने जरूरतमंद के बीच बांटे कंबल

एमजीसीपीएल ने जरूरतमंद के बीच बांटे कंबल

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की कार्यकारी संस्था एमजी कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को उसका कला में पेड़ के नीचे हाड़कपाती ठंढ में जीवनयापन कर रहे मुसहर और घासी समुदाय के बीच कंबल का वितरण किया। उस मौके पर कंपनी के अधिकारियों व कर्मियों ने बड़ी संख्या में जुटे मुसहर और घासी समुदाय के साथ साथ अन्य जनजाति समुदाय के महिलाओं पुरुषों व बच्चों को कंबल प्रदान किया।

इसकी जानकारी देते हुए कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि कंपनी की ओर से वेलफेयर कार्यक्रम के तहत अपरिहार्यजन एवं वंचित व्यक्तियों को इस ठंढ और भीषण शीतलहर से राहत दिलाने के उद्देश्य से कंबल वितरण किया जा रहा है।

उस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय कुमार, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार गौरव, वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक सागर त्रिपाठी, विनोद कुमार सिंह, सेफ्टी ऑफिसर प्रवेश पचौरी समेत कंपनी के कई अन्य अफसर व कर्मी उपस्थित थे।