डीसी ने मेराल में स्वतंत्रता सेनानी स्व. कौशल कुमार ठाकुर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए खेलो गढ़वा के तहत सरकार दे रही है सहयोग
हमेशा क्रिकेट टूर्नामेंट करने वाले समिति को जिला में रजिस्ट्रेशन करने का दिया सुझाव
बलराम शर्मा
मेराल: प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल के स्टेडियम में स्वतंत्रता सेनानी स्व. कौशल कुमार ठाकुर क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 1 का उद्घाटन डीसी शेखर जमुआर ने फीता काटकर एवं बैटिंग कर किया। उद्घाटन मैच खेल रहे परिहारा एवं अंजुमन शाने वतन पेशका टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीसी शेखर जमुआर ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।
खेल जगत में आज झारखंड की पहचान महेंद्र सिंह धोनी के नाम लेने से मिलता है। वहीं मुकेश कुमार नामक 18 वर्षीय लड़का ने चेस में वल्ड चैंपियन बनकर 13 करोड रुपए जितने का काम किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिभा निखारने की जरूरत है। वैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए सरकार के द्वारा भी खेलो गढ़वा के तहत सरकारी सहयोग देने का प्रावधान है। उन्होंने लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन कराने वाले समिति के लोगों से जिला में रजिस्ट्रेशन कराने का सुझाव दिया।
बताया कि उनके द्वारा गढ़वा जिला में नीति आयोग के तहत 73 खेल मैदान का निर्माण कराया गया है। उन्होंने मेराल प्रखंड में बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों की सराहना की। इसके पूर्व टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष अतहर अली, उपाध्यक्ष विनोद प्रसाद, संरक्षक सूर्य प्रकाश, अजय प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र गोस्वामी, जफीर अंसारी, रेयाज अंसारी आदि ने डीसी को शॉल एवं बुक्के देकर स्वागत किया।
इस टूर्नामेंट आयोजन में ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक एवं झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ख़ां, प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी ने भी खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाते हुए टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना की। परिहारा ने चार विकेट से जीता मैच स्वर्गीय कौशल कुमार ठाकुर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच परिहारा की टीम ने चार विकेट से जीत लिया। टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया। बैटिंग करने उतरी पेशका की टीम ने निर्धारित 11 ओवर एक बाल में 89 रन बनाई।
जवाबी पारी खेलने उतरी परिहार के टीम ने 8 ओवर 3 बॉल पर सात विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। पीयूष कुमार को दो विकेट और 29 रन बनाने पर सलीम ऑटो सेंटर के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उद्घाटन के अवसर पर थाना प्रभारी बिष्णुकांत, झामुमो नेता संजय भगत, प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सूर्य प्रकाश, विनोद प्रसाद, प्रमोद महाजन, अजय प्रसाद गुप्ता, जफीर अंसारी, मुखिया पति मुन्ना राम, सुरेंद्र गोस्वामी, रेयाज अंसारी, कामेश्वर सिंह, नवीन जायसवाल, नाथून राम, ग्यासुद्दीन अंसारी, शमीम रंगसाज सहित काफी संख्या में लोग थे।