बडे भाई ने छोटे भाई की पत्नी की कर दी हत्या

बंशीधर न्यूज
पलामू: देवरानी-जेठानी के विवाद में बडे भाई ने आपा खो दिया और छोटे भाई की पत्नी की टांगी से काटकर हत्या कर दी। यह घटना जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव में गुरुवार को हुई। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपित जनेश्वर राम को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है। महिला की पहचान सीमा देवी (28) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सीमा देवी और उसकी जेठानी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। पास में जनेश्वर राम भी बैठा हुआ था। अचानक वह आक्रोशित हो गया और घर में रखे टांगी से अचानक सीमा देवी के गर्दन पर वार किया। टांगी के जोरदार प्रहार से महिला गिर गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आरोपित को पकड़ा। हत्या में इस्तेमाल टांगी को भी बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेजा गया है।
महिला के पति के बयान पर मामला दर्ज किया गया और आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी है। महिला के पति के अनुसार वह अपने भांजे का इलाज कराने के लिए मेदिनीनगर गया था।