निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के मेटेरियल की चोरी, छापेमारी में पुलिस ने किया बरामद

बलराम शर्मा
मेराल: पुलिस ने एनएच 75 पर फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान चोरी हुए मेटेरियल को बरामद किया है। पुलिस ने सिक्योरिटी कंपनी परमार सिक्योरिटी सर्विसेज के इंचार्ज अशोक सिंह की ओर से मेराल थाने में दिए गए आवेदन के आलोक में यह कार्रवाई की है।
अशोक सिंह ने गत शुक्रवार की दोपहर में एक गार्ड द्वारा पिलर नंबर ए वन के दक्षिण पक्का मकान के पीछे खपरैल मकान के पास रखे बालू में फ्लाई ओवर का सामान छुपा कर रखने की आशंका व्यक्त की थी। शिकायत के आलोक में उक्त बालू तथा अनिल साह के खपरैल मकान से छड़ तथा अन्य सामान बरामद किया गया।
इसी दौरान पिलर नंबर 5 - 6 के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा पक्का मकान के पीछे मनोज जायसवाल के कच्चा कुआं में भी छड़ तथा अन्य सामान होने संबंधी शिकायत मिलने पर सर्च किया गया तथा पोकलेन से कुआं में छुपाए गए छड़ तथा अन्य समान को निकाला गया। सभी सामानों की सूची बनाकर पुलिस थाना ले गई।
बता दें कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत खजूरी से विंढमगंज तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य करा रहे एमजीसीपीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सुरक्षा तथा सामानों की देखरेख की जिम्मेवारी परमार सिक्योरिटी सर्विसेज को दिया गया है। मेराल थाना मुख्यालय में फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यहां 24 घंटा सिक्योरिटी गार्ड तैनात है ऐसे में बड़ी मात्रा में सामानों की चोरी मेराल में चर्चा का विषय बना हुआ है।