चोरी गई दो बाईक के साथ दो बाईक चोर गिरफ्तार, जेल

चोरी गई दो बाईक के साथ दो बाईक चोर गिरफ्तार, जेल

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : विशुनपुरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को चोरी हुई दो बाईक को बरामद कर दो बाईक चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने दी। वे अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी कला गांव स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के बगल से गत 12 अक्टूबर को सारो गांव निवासी हरिनाथ पाल के काले रंग का हीरो स्पलेंडर बाईक चोरी हो गई थी।

इस संबंध में विशुनपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया था। एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के लिये एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी के क्रम में चोरी गई बाईक बरामद कर इस कांड में शामिल दो अप्राथमिकी अभियुक्त क्रमशः पिपरी गांव निवासी राजा बाबू उर्फ मो कैफ अंसारी पिता स्व अशफाक अंसारी तथा रमना थाने के टंडवा गांव निवासी इकबाल अंसारी उर्फ करार पिता नियाज अंसारी को गिरफ्तार कर चोरी गई बाईक बरामद किया गया।

 इस दौरान गत 25 सितंबर को उच्च विद्यालय रमना के प्रांगण में लगे डिजनी लैंड मेला से रोहिल्ला गांव निवासी मनोज कुमार पासवान की हीरो होंडा स्पलेंडर बाईक चोरी हो गई थी, उसे भी बरामद की गई। प्रेसवार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह उपस्थित थे।