श्री बंशीधर नगर में आई केयर एवं एसके ब्रांड एथनिक्स का हुआ शुभारंभ

अब स्थानीय स्तर पर मिलेगी लोगों को बेहतर सुविधा
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : शहर के श्री बंशीधर रोड में आई केयर एवं ऑप्टिकल सेंटर तथा एसके ब्रांड एथनिक्स शोरूम का भव्य शुभारंभ किया गया। शुभारंभ थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार एवं झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उस मौके पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि श्री बंशीधर नगर में इस तरह की सुविधाओं का आना एक सुखद बदलाव है।
उन्होंने कहा कि अब गढ़वा या पलामू जाकर कपड़े या चश्मे की खरीदारी करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि ये सब श्री बंशीधर नगर में ही सुलभ हो गई है। झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी ने कहा कि एसके ब्रांड शोरूम के खुलने से अब शहर व आसपास के लोगों को चश्मा, घड़ी, जूते एवं सभी प्रकार के ब्रांडेड कपड़े एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा अब लोगों को इन वस्तुओं के लिये रांची या गढ़वा जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
लोग यहां पर ही आसानी से खरीददारी कर सकते हैं। शोरूम के प्रो महमूद आलम सीनियर ने बताया कि एसके ब्रांड एथनिक्स में सभी ब्रांड के कपड़े उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा हमारे यहां कोर्ट-पैंट से लेकर शेरवानी तक की सिलाई की जाती है। शादी-विवाह, त्योहारों या अन्य खास मौकों के लिये परिधान की विशेष व्यवस्था है। नेत्र परीक्षक तौफिक आलम ने बताया कि सेंटर पर ऑपरेशन से पहले की सभी जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं।
चाहे चश्मे का पावर बदलवाना हो, मोतियाबिंद से जुड़ी समस्याएं हों या आंखों में संक्रमण हर प्रकार की जांच एवं परामर्श की सुविधा दी जायेगी। मौके पर रेंजर प्रमोद ठाकुर, तस्लीम खान सीनियर, तौहिद खान, इसराइल खान, कलाम खान, लालबाबू खान, मोहम्मद गुलाम नबी, शोएब आलम, पप्पू खान, सुधीर चौबे, इबरार खान, तौहिद आलम, इजमामूल हक, असगर अंसारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।