खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी को लेकर प्रशासन सख्त

खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी को लेकर प्रशासन सख्त

बंशीधर न्यूज

रमना : प्रखंड मुख्यालय शाहिद आसपास के ग्रामीण इलाकों में डीएपी और यूरिया खाद की कालाबजारी तथा महंगे दाम पर बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों पर प्रशासन ने बुधवार को सख्त रुख अपनाया। सीओ विकास पांडेय व थाना प्रभारी आकाश कुमार ने दल-बल के साथ कई खाद दुकानों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेचने या किसानों पर जबरन जाईम लेने की शर्त थोपने वालों दुकानदारों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे में दोषी पाए गए दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने किसानों से भी अपील की कि यदि कहीं भी खाद की कालाबजारी, अधिक मूल्य पर बिक्री या अनियमित आपूर्ति हो रही है, तो इसकी सूचना तुरंत प्रखंड प्रशासन या थाना को दें।

उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इन दिनों खरीफ फसल के लिए खाद की मांग बढ़ने के साथ-साथ कालाबजारी की शिकायतें भी तेज हो गई हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से किसानों में राहत और दुकानदारों में हलचल देखी जा रही है।