थाना प्रभारी ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक, डीजे नहीं बजाने का दिया निर्देश

थाना प्रभारी ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक, डीजे नहीं बजाने का दिया निर्देश

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर थाना के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने मंगलवार की शाम में कार्यालय कक्ष में थाना क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुये उन्होंने सभी डीजे संचालकों को डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को माननीय न्यायालय के आदेशों का अनुपालन करना परम कर्तव्य है। इसलिये कोई भी त्योहार रामनवमी, मुहर्रम, दुर्गा पूजा, होली, दीपावली सहित अन्य कोई भी त्योहार या शादी विवाह या किसी भी कार्यक्रम में डीजे नहीं बजाने के आदेश का सख्ती से अनुपालन करना होगा। थाना प्रभारी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति सभी डीजे संचालकों को उपलब्ध करा दी गई है।

ताकि उन्हें प्रतिबंध के बारे में पूर्ण जानकारी हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई समारोह में डीजे साउण्ड का संचालन होता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में राजेश कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता, डिंपल कुमार पासवान समेत बड़ी संख्या में डीजे संचालक मौजूद थे।