गढ़वा में क्रिकेट को मिलगी नई पहचान : राघवेंद्र

गढ़वा में क्रिकेट को मिलगी नई पहचान : राघवेंद्र

खेल प्रेमियों ने दी बधाई

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में राघवेंद्र नारायण सिंह को गढ़वा जिलाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बुधवार को झामुमो जिला कोषाध्यक्ष चंदन जयसवाल, पूर्व प्रमुख मनीष कमलापुरी, राजा सिंह, प्रियम सिंह आदि ने श्री सिंह से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। कहा कि इस जीत से गढ़वा के क्रिकेट प्रेमियों में नई उम्मीद जगी है।

उनकी जीत केवल एक व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि गढ़वा की खेल प्रतिभाओं और वर्षों की आकांक्षाओं की ऐतिहासिक जीत है। चंदन ने कहा कि गढ़वा में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन उचित प्रतिनिधित्व के अभाव में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता था। अब जब क्रिकेट प्रेमी और दूरदर्शी नेता को कमान मिली है, तो जिले में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, नियमित टूर्नामेंट और खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण व चयन के अवसर मिलने की संभावना काफी बढ़ गई है।

राघवेंद्र नारायण सिंह ने अपनी जीत को गढ़वा की जनता और युवाओं को समर्पित करते हुये कहा कि वे पारदर्शिता और निष्ठा के साथ जिले के क्रिकेट को मजबूत बनाने का काम करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि गढ़वा के हर युवा को खेलने और आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि गढ़वा में अब क्रिकेट को नई पहचान मिलेगी। वे अपनी पूरी ऊर्जा के साथ क्रिकेट के विकास का कार्य करेंगे। इसके लिये उन्होंने सभी से सहयोग की अपील भी की है।