मारा गया कुख्यात माओवादी कमांडर छोटू खरवार, साथियों ने की हत्या

मारा गया कुख्यात माओवादी कमांडर छोटू खरवार, साथियों ने की हत्या

बंशीधर न्यूज

लातेहार: लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपांव जंगल के पास बीती रात आपसी झगड़े में माओवादी कमांडर छोटू खरवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था। बुधवार को उसका शव बरामद हुआ है। पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि आपसी विवाद में खरवार की हत्या हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार माओवादियों के बीच पिछले कुछ दिनों से किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा था। इसका समझौता करने के लिए माओवादी मंगलवार की रात छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपाव नामक स्थान में जमे हुए थे।

इसी बीच विवाद बढ़ गया और माओवादी आपस में उलझ गए। इसी झगड़े में माओवादी छोटू खरवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार को पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

उल्लेखनीय है कि कुख्यात इनामी छोटू खरवार माओवादी जोनल कमांडर था। उस पर सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम था। छोटू खरवार की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।