करकोमा पंचायत सचिवालय में संतृप्त शिविर का हुआ आयोजन

बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड के ग्राम पंचायत करकोमा पंचायत सचिवालय में डिजिटल वित्तीय सेवा एवं वित्तीय समावेशन योजना के तहत अग्रगती के सीएफएल कोऑर्डिनेटर के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक मेराल के साथ मिलकर शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में खाताधारकों को मौजूदा निष्क्रिय प्रधानमंत्री जनधन योजना खातों के लिए केवाईसी का पुनः सत्यापन, प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत बैंकिंग सुविधा से वयस्कों के लिए बैंक खाता खोलना, सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के तहत नामांकन और सभी खातों में नॉमिनी का नाम जुड़वाने आदि की जानकारी सीएफएल कोऑर्डिनेटर गुरुदेव विश्वकर्मा द्वारा दिया गया।
शाखा प्रबंधक किशोर कुमार ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया की चाय से भी सस्ती कीमत पर दो बीमा योजना लाया गया है, जिसे सभी खाताधारकों को बीमा करवा लेना अनिवार्य है। उन्होंने अटल पेंशन योजना पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया की यह पेंशन योजना बुढ़ापे के समय में लाठी जैसा सहारा बनकर तैयार होता है। मुखिया बिरेंद्र नाथ तिवारी द्वारा सभी खाता धारकों को अपने खाते का बीमा करवाने का सुझाव दिया गया।
शिविर में बीमा योजना का फॉर्म भी भरा गया जिसमे सीएफएल प्रशिक्षिका अंजू कुमारी, सक्रिय महिला द्वारा बीमा फॉर्म आवेदन भरने में सहयोग की गई। इस दौरान पीएम एसबीवाई का 46, पीएम जेजेबीवाई का 39तथा एपीवाई का 17, री केवाईसी के लिए 67 आवेदन प्राप्त हुआ। नीरज कुमार, बैंक सखी रीता देवी, जेएसएलपीएस के सक्रिय महिला ज्ञान्ति कुमारी, रानी देवी एफएलसीआरपी अमिता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।