दो महीने से मुआवज़े की आस में टकटकी लगाए बैठे हैं किसान

रारो में आग से किसान का 650 बोझा गेहूं जल गया था, नहीं मिला मुआवज़ा
जितेंद्र यादव
डंडई: प्रखंड के रारो गांव के पथलाही टोला निवासी किसान दिनेश यादव, लालमोहन यादव व अनिल यादव का करीब दो माह पूर्व खलिहान में रखे 650 गेहूं का बोझा जल कर नष्ट हो गया था। भुक्तभोगी किसान आगजनी से नष्ट हुए फसल के मुआवजा को लेकर भटक रहा है।
उन्होंने बताया कि सालभर की मेहनत की कमाई चंद मिनटों में जल कर खाक हो गया था। इस हादसे ने पूरे परिवार के थाली का आहार छीन लिया।वही भुक्तभोगी किसान दिनेश यादव, लाल मोहन यादव व अनिल यादव ने बताया कि गेहूं का फसल को जल कर नष्ट हो जाने से परिवार में खाने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। आगलगी के बाद गांव व टोला के लोगो ने दया दिखा कुछ राशन मुहैया कराई थी।
जिससे परिवार दो वक़्त की रोटी खा पा रहा है।अगर सरकार के द्वारा समय पर मुआवज़ा की मुहैया करा देती तो घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता। मुआवज़ा की आस में महीनों से इंतजार कर रहे हैं। किसी तरह का कर्ज़ लेकर गेहूं की खेती की थी। लेकिन आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया। हम लोग खेती बारी पर ही निर्भर रहते हैं और अब खेती का समय आ गया है घर में फूटी कौड़ी नहीं है। पहले ही कर्ज लेकर गेहूं की फसल किया था।
भुक्तभोगी किसान ने संबंधित अधिकारियों से जलकर नष्ट हुए फसल की मुआवजा की गुहार लगाई है। पक्ष मामले में बीडीओ सह सीओ देवलाल करमाली ने कहां की आगलगी से नष्ट हुई फसल से संबंधित सभी रिपोर्ट तैयार कर के जिला कार्यालय को भेजा गया है। जल्द ही भुक्तभोगी किसानों को मुआवज़ा दिया जाएगा।